उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के कारण हर्षिल घाटी में एक नई झील तैयार हो गई है। एक्सपर्ट का कहना है कि ये झील आने वाले समय के लिए खतरा बन सकती है। हर्षिल में बनी अस्थायी झील के मुहाने से पेड़ काटकर झील को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। Temporary Lake Built In Harshil बता दे, उत्तरकाशी जिले में हर्षिल घाटी में स्थित धराली गांव में पांच अगस्त दोपहर को करीब 1.30 खीरगंगा में पानी के सैलाब के साथ पहाड़ी से भारी मलबा भी आया था। इस सैलाब में पूरा धराली गांव तबाह हो गया। बताया जा रहा है कि गांव करीब 50 फीट मलबे के नीचे दब गया है। धराली के साथ हर्षिल इलाके में भी उस दिन पानी की सैलाब आया था, जिसे हर्षिल हेलीपेड पर पानी की जमाव हो गया था। एक तरह के हेलीपैड पर अस्थायी झील बन गई थी, जिससे नदी का प्रवाह भी रुक गया था। वहीं नेशनल हाईवे भी झील के बनने से डूब गया था। हालांकि उस झील से पानी निकल रहा है, इसीलिए टेंशन की कोई बात नहीं है।