उत्तराखंड के मसूरी में तमंचे के बल पर युवती के अपहरण की कोशिश | Uttrakhand News | Mussoorie News

Spread the love

गोलियों की आवाज से गूंजा केम्प्टी, बाहर से आए युवको ने की फायरिंग, ग्रामीणों ने दबोचा दो को, क्षेत्र में मचा हड़कम्प ,युवती ने शादी से किया इनकार तो तमंचे के बल पर रची अपहरण की साजिश। A girl was kidnapped at gunpoint in Mussoorie दगड़ियों, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी में उस समय हड़कंप मच गया जब कैंपटी मे बीते रविवार को अचानक से गोलियां चलने लगी जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। वहीं ग्रामीणों का इस मामले पर कहना है कि दो वाहन में सवार अज्ञात युवको ने केम्प्टी गांव में घुसकर युवती के साथ अभद्रता की हालांकि गांव वालों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर खुलेआम पांच राउंड फायरिंग की लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से दो युवकों को पकड़ लिया गया जबकि अन्य साथी भागने में सफल रहे पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं पूरे मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड नंबर व हरियाणा नंबर के दो वाहन में सवार कुछ लोग कैंपटी गांव में घुसे और युवती के साथ बदतमीजी करने लगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने युवकों का विरोध किया तो उन्होंने सीधा ग्रामीणों पर ही पिस्टल तान दी जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया लेकिन ग्रामीण पीछे नहीं हटे और उन्होंने तुरंत घटना का मोर्चा संभालते हुए दो बदमाशों को पकड़कर जमकर पीटा हालांकि बाकी युवक मौका पाकर फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर गांव पहुंची। भारी भीड़ और आक्रोश के बीच दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने भीड़ से रेस्क्यू किया और कड़ी सुरक्षा के साथ मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वही इस घटना में कैंपटी पुलिस के SI भी घायल हुए हैं जिनको उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। दोस्तो पुलिस ने वारदात में प्रयोग दो वाहन टाटा नेक्सॉन एचआर 26 एफयू 1480 (हरियाणा) और हुंडई एक्सेंट यूके 07बीआर3995 (उत्तराखंड) को जब्त कर लिया है, जबकि सोवीर मल्ल पुत्र उत्तर प्रदेश और सुखचेन निवासी पंजाब को मसूरी अस्पताल लाया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है, साथ ही 5 से 6 अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

दोस्तो पुलिस की जाँच पड़ताल व पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा। सामने आया कि सैंजी गांव निवासी सुशील द्वारा कुछ दिन पहले पीड़िता से विवाह किया गया है लेकिन पीड़िता का सोबीर उत्तर प्रदेश के साथ उसके घर वालों द्वारा शादी की बातचीत की गई थी लेकिन पीड़िता सुशील को पहले से जानती थी और इसी वजह से वह उसी से विवाह करना चाहती थी जिसके चलते पीड़िता ने सोबीर से शादी करने से इनकार कर दिया था और सुशील ने इसी माह पीड़िता से अगस्त में विवाह कर लिया था जिसके कारण सोबीर ने नाराजगी जताते हुए अपने साथी सरदार सुखचैन सिंह पंजाब के साथ सैंजी गांव पहुंच तमंचे के बल पर घर में जबरन घुसकर अकेला पाकर पीड़िता को तमंचे के बल पर डराकर जान से मारने की धमकी दी और गांव से बाहर ले जाने लगे तभी गांव वालों ने शोर मचाया व पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने तमंचे से फायर करना शुरू किया। युवती की अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सोबीर को ग्रामीणों द्वारा खूब पीटा गया जिससे वह घायल हो गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 109,138,333,351 (3) मे मामला पंजीकृत किया है।