मसूरी जाने वाले पर्यटक ध्यान दें, आज डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, प्लान देखकर ही घर से निकले बाहर…

Share

देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज मसूरी दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह आज करीब 11 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाले ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे। राजनाथ सिंह के दौरे के चलते मसूरी में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने रूट तय किए हैं। साथ ही पर्यटकों को मसूरी न आने की अपील की गई है।

आज करीब 11 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी जाएंगे। जहां वे ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे। मसूरी में रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। दोपहर करीब 2 बजे रक्षा मंत्री वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

वीआईपी कार्यक्रम के दौरान जेपी बैंड से किंग्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक से एल0बी0एस0 अकादमी की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के लिए प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तथा दोपहर 12:00 से 1:00 तक आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मसूरी आने वाले सैलानियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए दिए गए समय में उपरोक्त मार्गों के प्रयोग से बचें, साथ ही मसूरी के स्थानीय निवासी जो देहरादून/ जौली ग्रांट आदि स्थानों पर जाना चाहते हैं उनसे अनुरोध है कि वह प्रातः 9:00 से पूर्व अपने गंतव्य स्थान के लिए समय से प्रस्थान करें।