उत्तराखंड: भारत चीन सीमा पर चमोली में आया एवलॉन्च, अलर्ट मोड में आपदा प्रबंधन विभाग

Spread the love

Iceberg Break in Malari: रविवार से उत्‍तराखंड के उच्‍च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। हिमालयी क्षेत्र चमोली जिले में एवलॉन्च की घटनाएं होती रहती हैं। आज भी यहां जोशीमठ से आगे हिमस्खलन की घटना हुई है। मलारी गांव के पास का जो वीडियो सामने आया है उसमें ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में समाता हुआ दिख रहा है। ये नाला भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले बॉर्डर के सडक पर है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं।

आपदा प्रबंधन विभाग हिमखंड टूटने की घटना की जानकारी जुटाने में लग गया है। सोमवार को मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से चारों ओर बर्फ का धुआं उठा। देखते- देखते यहां अफरातफरी मच गई है। मलारी गांव से पहले ही यह हिमखंड टूटा है। इस क्षेत्र में एवलॉन्च की यह कोई पहली घटना नहीं है। लेकिन गांव के पास पहली बार यह एवलॉन्च आया है। चमोली में मौसम सर्द बना हुआ है। जहां ऊंचाई वाले इलाकों में हिम्पात हो रहा है, वहीं निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश जारी है।