Kedarnath Dham: बाबा केदार की डोली पहुंची अपने धाम, कल खुलेंगे कपाट.. देखें वीडियो

Share

 

Baba Kedarnath: सोमवार सुबह 9 बजे के करीब बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गौरी माई मंदिर गौरीकुंड से रवाना हुई, जो जंगलचट्टी, लिनचोली सहित विभिन्न पड़ावों से होकर दोपहर 2 बजे केदारनाथ धाम पहुंची। अब बाबा केदार के कपाट खुलने में मात्र कुछ ही घंटों का समय शेष है। शुक्रवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खुलने हैं। डोली के साथ लगभग 3 हजार के करीब तीर्थ यात्री बाबा के द्वार पहुंचे। इस बीच यात्रियों में बाबा केदार के प्रति जोरदार उत्साह देखा गया। वहीं कपाट खोलने को लेकर बाबा के धाम को 10 टन फूलों से सजाया जा रहा है। प्रशासन स्तर से यात्रा को लेकर सभी तैयारियां चल रही है। दरअसल, केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी के चलते हैं सारी व्यवस्थाएं ठप पड़ रही है। केदारघाटी के सभी लोकल लोग अपनी व्यवस्था में जुटे हुए हैं। कपाट खुलने के समय तक सारी व्यवस्थाएं दूरस्थ हो जाएगी।