मुस्लिम धर्मगुरुओं को बाबा रामदेव ने दे डाली नसीहत, खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने वालों की करें निंदा

बाबा रामदेव ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को खाने में थूकने या पेशाब करने जैसी घटनाओं पर चुप्पी तोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से इस्लाम का प्रचार नहीं होता बल्कि बदनामी होती है।

Share

देश में कई स्थानों से खाने पीने की चीजों में थूक और अन्य गंदगी मिलाने के वीडियो सामने आने पर बवाल मचा है। योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। Appeal To Muslim Religious Leaders उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं को आगे आकर बोलना चाहिए। इस तरह की घटनाओं से इस्लाम का प्रचार नहीं बल्कि इस्लाम के साथ धर्मग्रंथ भी बदनाम होता है। बाबा रामदेव ने कहा कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल थूकने या पेशाब करने या गंदगी फैलाने के वीडियो सामने आए। ऐसी घटनाओं पर मुस्लिम मुल्लों, मौलवियों और धर्म गुरुओं को आगे आकर बोलना चाहिए। इससे इस्लाम का प्रचार नहीं होता है। ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं लेकिन मुस्लिम धर्मगुरु ऐसी घटनाओं पर मौन हो जाते हैं जबकि इसे रोकने के लिए उन्हें बोलना चाहिए। कट्टरता से ऐसी घटनाओं का विरोध करना चाहिए।

रामदेव ने कहा कि सभ्य मानव समाज के लिए ये घटनाएं कलंक हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड के मसूरी में थूक चाय कांड काफी चर्चाओं में रहा था। एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से चाय के बर्तन में थूका जा रहा था। इसके बाद से उत्तराखंड में भी यह चर्चा का विषय बन गया। इतना ही नहीं आए दिन अन्य जगहों से भी इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं, जिस पर आज योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। योग गुरु ने कहा है कि अब मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी आगे आकर इस पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आश्चर्य की बात यह है कि शीर्ष धर्मगुरु उस पर मौन हो जाते हैं, सबको बहुत ही प्रमुखता के साथ इसका विरोध करना चाहिए। यह सब मानव समाज के लिए एक बहुत ही कलंक जैसी दुर्घटना है।