केदारनाथ धाम पहुची बाबा की पंचमुखी डोली, कल 2 मई को खुलेंगे कपाट

Share

भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी उत्सव मूर्ति आज तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से चलकर पैदल मार्ग से श्री केदारनाथ धाम पहुंच गयी है। Kedarnath Dham Yatra कल शुक्रवार 2 मई प्रात: सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे। श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट बीते कल बुधवार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को खुल गये है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारघाटी पहुंचने लगे हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भक्तों की चहल-पहल देखते ही बन रही है।

इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति ने मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया है, जिसका भव्य रूप देखने लायक है। रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है। जिला प्रशासन ने कपाट खोलने से पहले हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। यहां सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं का खास ख्याल रखा गया है, ताकि केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।