हरिद्वार में अपराधियों की टूटेगी कमर, हिस्ट्रीशीटर सत्तार समेत सात नशा माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Share

Action Against Gangster: मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जहरीला नशा सप्लाई कर करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है। हरिद्वार पुलिस ने बुधवार को नौ गैंगस्टरों की 9.60 करोड़ 65 हजार की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई। बृहस्पतिवार को नशीली दवाएं, स्मैक, चरस की तस्करी करने वाले सात बड़े नशा माफिया को चिन्हित करते हुए संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसमें चल संपत्ति जब्त कर बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने हिस्ट्रीशीटर सत्तार सहित सात बड़े नशा माफिया के बैंक खातों को फ्रीज कर करोड़ों रुपये की चल संपत्ति जब्त कर दी है। अचल संपत्ति की रिपोर्ट विदेशी मुद्रा छल साधक नई दिल्ली के एडीशन डायरेक्टर को भेज दी है। चल और अचल संपत्ति करीब 2.36 करोड़ की आंकी गई है।

बीते कुछ समय से पुलिस ने हरिद्वार में अपराधियों और माफियाओ पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरिद्वार पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी। अब हरिद्वार पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जेल में बंद इन अपराधियों की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई में लग गई है। ताकि जेल से बाहर आकर ये अपराधी दोबारा से अपना सम्राज्य न खड़ा कर सके। गैंगस्टर और माफिया के काले धंधों से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जा रहा है। नौ गैंगस्टरों की 9.60 करोड़ 65 हजार की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बाद अब सात बड़े नशा तस्करों की करीब 2.35 करोड़ 83 हजार की संपत्ति जब्त की गई है। उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।