टिहरी: पहाड़ में बदहाल सेवाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है। कैबीनेट मंत्री रेखा आर्य की समीक्षा बैठक में घनसाली विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुलानाखाल में डाक्टर न होने की बात उठाई। उन्होंने कहा कि जब कोई मरीज अस्पताल में आता है तो उसे डाक्टर नहीं मिलता कई बार तो वह खुद ही मरीजों को छोटी मोटी दवायें दे देते हैं। शनिवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने जिला सभागार में विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कैबीनेट मंत्री आर्य ने घनसाली के अंतर्गत घुमेटीधार और देवप्रयाग के अंतर्गत बडियारगढ़, पौड़ीखाल एवं चन्द्रबदनी में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए जल्द ही बजट जारी करवाने का आश्वासन दिया।
बैठक में घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि उनके गृह क्षेत्र हुलानाखाल के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से डाक्टर नहीं है। एक फार्मासिस्ट के भरोसे हजारों की आबादी है। मरीज वहां पर आते हैं तो डाक्टर न होने पर उन्हें कई बार वह खुद सिर दर्द आदि की दवा दे देते हैं। इस शिकायत पर कैबीनेट मंत्री रेखा आर्य ने सीएमओ को हुलानाखाल में डाक्टर की नियुक्ति के निर्देश दिए।