केदारनाथ धाम में खराब मौसम और बर्फबारी जारी, पंजीकरण पर तीन मई तक रोक

Share

Kedarnath Yatra Registration: केदारनाथ यात्रा शुरू होने के साथ ही खराब मौसम ने हालत खराब कर दी है। बारिश, खराब मौसम और बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है। प्रशासन के आदेश के मुताबिक, केदारनाथ धाम के लिए आनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर रोक की अवधि छह मई तक बढ़ा दी गई है। मौसम साफ होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकेगा। फिलहाल, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। उच्च हिमालय क्षेत्र सहित चार धाम में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से पहले 30 मई तक केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह रोक तीन मई तक बढ़ा दी गई थी। पर्वतीय क्षेत्र में मौसम अभी अनुकूल नहीं है। जिसको देखते हुए केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोको को आगे बढ़ा दिया गया है।

उत्तराखंड में मौसम फिलहाल सुधरता नहीं दिख रहा। यहां आज भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने कई इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश की जंभावना जतायी है इसके अलावा मैदानी इलाकों मे भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पांच मई तक बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड और चट्टान गिरने से सड़कें अवरुद्ध होने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।