सिरोबगड़ में मलबा आने से बंद रहा बदरीनाथ हाईवे ,नहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Spread the love

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन सक्रिय हो गया जिससे बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया। Landslide On Badrinath Yatra Route बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिर रहा है, जिस कारण चारधाम यात्रियों को भी परेशानियां हो रही हैं। इसे भी युद्ध स्तर पर काम करके खोला गया है। राजमार्गों को खोलने को लेकर एनएच विभाग की मशीनें जुटी रहीं। बारिश इसी प्रकार होती रही तो दिक्कतें अधिक बढ़ सकती हैं। तीर्थ यात्रियों को जान हथेली पर रखकर यात्रा करनी पड़ रही है। बीते तीन दशक से सिरोबगड़ की पहाड़ी बरसाती सीजन में चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं और रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता के लिए सिरदर्द बन जाती है। इसका आज तक स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।