Bageshwar By Election Result: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। 2 दशकों से यह विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करती आई है। ऐसे में बीजेपी के किले को कांग्रेस भेद पाती है या नहीं इस पर सबकी नजर बनी हुई है। वहीं पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे। जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी। जिसके बाद पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से आगे चल रही हैं। वहीं तीसरे नंबर में यूकेडी के अर्जुन कुमार दास चल रहे है। बता दें कि पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे थे। जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती देवी बसंत कुमार से आगे निकल गई। वहीं तीसरे राउंड में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी से एक वोट आगे थी। वहीं चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास 10099 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 9623 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे।
पांचवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से 1091 वोट मिले। वहीं छठे राउंड का भी रुझान सामने आ गए हैं। छठे राउंड में बीजेपी प्रयाशी पार्वती दास को 15253 वोट पडे़ हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 13553 वोट मिले हैं। पार्वती दास छठे राउंड में बसंत कुमार से आगे रही। सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 18299 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 16757 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी से पार्वती दास सातवे राउंड में भी आगे चल रही हैं। आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20850 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 18673 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी से पार्वती दास आठवें राउंड में भी आगे चल रही है। 9वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 23420 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 21159 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी 9वें राउंड में भी आगे चल रही है। वहीं उपचुनाव में लोगों ने नोटा का भी जमकर प्रयोग किया है। अभी तक 903 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।