Bageshwar Bypoll Result: आज होगा पांचों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतगणना शुरू

Share

Uttarakhand Bageshwar By Election Results 2023: बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव का परिणाम आज आएगा। मतगणना सुबह आठ बजे से डिग्री कॉलेज में 14 चरणों में शुरू हो गई है। इसके लिए 130 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। 2 दशकों से यह विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करती आई है। ऐसे में बीजेपी के किले को कांग्रेस भेद पाती है या नहीं इस पर सबकी नजर बनी हुई है। गौर हो कि पूर्व में बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं जिला निर्वाचन और प्रशासन ने मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं। आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। जिस पर पूरे प्रदेश की नजर बनी रहेगी। वहीं मतगणना के लिए बीडी पांडे कैंपस परिसर को केंद्र बनाया गया है। बता दे, बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी। वोटिंग संपन्न होने के बाद आज मतगणना हो रही है। इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से बसंत कुमार और बीजेपी ने पार्वती देवी को मैदान में उतारा है।