उत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री, विरोधियों को दी नसीहत, कहा- ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’

Share

देहरादून: अपने दावों के कारण कई दिनों से चर्चा में आए बाबा बागेश्‍वर धाम धीरेंद्र शास्त्री उत्‍तराखंड पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में वे बता रहे है कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं। उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के ब्यासी क्षेत्र में किसी आश्रम में रुके हैं। वहीं,उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी।

जारी वीडियो में उन्‍होंने कहा है कि वह उत्‍तराखंड की पवित्र धरती के संतों को बागेश्‍वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वी‍डियो में अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा है कि ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’। उन्होंने आगे कहा कि वे जल्द ही वे बागेश्वर धाम लौटेंगे। अपने वीडियो पोस्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने समर्थकों से कहा कि सनातन धर्म का झंडा गाढ़े रखें। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि वह संविधान के अनुसार धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। कहा है कि अगर हनुमान भक्ति करना गुनाह है तो सभी हनुमान भक्तों पर एफआइआर होनी चाहिए।