Bageshwar by election 2023: भाजपा के पाले में आई बागेश्वर की सीट, CM धामी ने बताया- मातृशक्ति की जीत

Share

Bageshwar By Election Result 2023 Updates: उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस जीत की खुशी मनाते हुए बागेश्वर की जनता का धन्यवाद अदा किया है। हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बागेश्वर की जनता का आशीर्वाद लगातार बीजेपी को मिलता रहा है जिसके लिए वो आभारी हैं।

बता दे, पार्वती दास बागेश्वर की पहली महिला विधायक बन गई हैं। पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया है। इस उपचुनाव में पहले ही राउंड से भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरकार एक बार फिर भाजपा की जीत दर्ज की है। पार्वती दास दिवंगत विधायक चंदन राम दास की पत्नी हैं।चंदन राम दास बागेश्वर के 2007 से चार बार के विधायक रहे और वर्तमान धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। उनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई। पार्वती दास का कोई राजनीतिक इतिहास तो नहीं है। लेकिन वे अपने पति चंदन राम दास के चुनावों में बढ़ चढ़कर भाग लेती रही हैं। वे भाजपा के लिए जमकर प्रचार प्रसार भी करती आ रही हैं। लेकिन इस बार पति के निधन के बाद उन पर घर के साथ साथ पति की विरासत को संभालने की जिम्मेदारी आ गई। जिसमें पार्वती दास पास हो गई है। वे इससे पहले गृहणी थीं। जो कि अब बागेश्वर की पहली महिला विधायक बन गई हैं।