उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते कुछ समय से एक बांग्लादेशी महिला बिना पासपोर्ट और वीजा के अपने 3 बच्चों के साथ रह रही थी। एलआईयू और कोतवाली रानीपुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात ये भी है कि महिला का पति इससे पहले ही यूपी पुलिस द्वारा अवैध रूप से भारत में रहने के मामले में जेल भेजा जा चुका है। अब उत्तराखंड में पकड़ी गई महिला से पूछताछ हो रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दादूपुर में एक बांग्लादेशी महिला 2022 सितंबर माह से अपने तीन बच्चों के साथ रह रही है। महिला के पास किसी तरह का कोई पासपोर्ट और वीजा नहीं है। उसने अपने आने की सूचना भी एलआईयू या संबंधित कोतवाली को नहीं दी थी।
सूचना के आधार पर एलआईयू और पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच के बाद ये सूचना एकदम सही पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने अवैध रूप से हरिद्वार में रह रही रहीमा को गिरफ्तार किया है। रहीमा मूल रूप से ग्राम हिरन, थाना कोटालियारा जिला गोपालगंज बांग्लादेश की रहने वाली है। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि खुफिया विभाग को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से अवैध रूप से आई एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ इलाके में किराए के मकान पर रह रही है। इस सूचना की पुष्टि होने के बाद जब महिला को पकड़ा गया तो उसके पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही वीजा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का पति इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश में ही गिरफ्तार किया गया था।