BKTC में मुख्यमंत्री के सलाहकार बने बीडी सिंह, शासन की ओर से अधिसूचना जारी

Share

बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए समिति में नया सलाहकार नियुक्त किया है। बीडी सिंह को BKTC में मुख्यमंत्री सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी है। BKTC Chief Advisor BD Singh शासन की ओर से सोमवार को आदेश जारी किए गए। बीडी सिंह पूर्व में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ के जिम्मेदार पद लंबे समय तक संभाल चुके हैं। उनके इसी लंबे अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें दोबारा चार धाम यात्रा और श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। हाल ही में BKTC को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया था, जब DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) के प्रतिबंध के बावजूद केदारनाथ के लिए एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर गया था। इसे नियमों का उल्लंघन माना गया, और सवाल सीधे तौर पर समिति के संचालन व अध्यक्ष की भूमिका पर उठे। इसके बाद सरकार के इस कदम को ‘डैमेज कंट्रोल’ की कोशिश माना जा रहा है।