सतर्क रहे! उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। Weather Update Uttarakhand Today प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए है। रविवार और सोमवार को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन मंगलवार से फिर मॉनसून एक्टिव नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज प्रदेश के पहाड़ी जिलों पिथौरागढ़, नैनीताल और चमोली में भारी बारिश के आसार बने हुए है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अन्य शेष जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद आगे आने वाले दिनों में राज्य का मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि 23 और 24 सितंबर को हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा। निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र आगे की ओर मूव कर रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा है। इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकतर जिलों में भी बारिश की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। हालांकि बागेश्वर में इस दौरान ऑरेंज अलर्ट रहेगा।