देशभर में कोविड-19 के नए उपवेरिएंट JN.1 के बढ़ते मामलों के बीच धामी सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। COVID-19 new sub-variant JN.1 उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी कोविड- 19 के रोकथाम से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। जारी दिशा निर्देश के अनुसार, उत्तराखण्ड में भी कोविड-19 प्रबन्धन के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि, वर्तमान समय में राज्य में एक भी व्यक्ति में कोराना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अभी उत्तराखंड में इसे लेकर स्थिति सामान्य है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों और पैथोलाजी लैब को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने कहा कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आइएलआइ) और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (सार्स) से पीड़ित प्रत्येक मरीज की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जाए। साथ ही जांच की जानकारी इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म (आइएचआइपी) पर दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड चिह्नित करने, फ्लू क्लीनिक संचालित करने तथा संदिग्ध मरीजों को समय रहते आइसोलेट कर उपचार शुरू करने के निर्देश दिए। कहा है कि हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखते हुए उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए।