सावधान! कहीं आप भी ना ठगे जाएं | Uttarakhand News | Nainital News | Cyber Crime

Share

जी हां दोस्तो नकली CBI अधिकारी ने डॉक्टर के घर बोला धावा – दो घंटे तक डाक्टर दंपत्ति को किया हाउस अरेस्ट, जबी नहीं मिला कैश तो  गोली मारने की धमकी दी और आसानी से फरार हो गया हेरान और परेशान करने वाली खबर लेकर आया हूं दगड़ियों। Raid On Doctor House In Kichha दोस्तो मैने आपको इससे पहले एक वीडियो में बताया था कि प्रदेश में कैसे साइबर अपराधी अपनी पकड़ बना रहे हैं। कैसे बिहार से राजस्थान की बिहड़ से कोई छत्तीसगढ़ में बैठकर उत्तराखंड के भोले भाले लोगों के डिजिटल एरेस्ट कर रहे हैं। लाखों नहीं करोड़ो का चून लगा रहे हैं ठगी को अंजाम दे रहे हैं और हमारी पुलिसया तंत्र ऐसे लोगों को पकड़ पाने नाकाम सा दिखाई देता है, लेकिन दोस्तो जो खबर में आपको बताने जा रहा हूं उसमें किसी ने दूर बैठक डिजिटली एरेस्टक करके ठगी नहीं की है। यहां तो एक ठग नकली सीबीआई का अधिकारी बनकर एक डॉक्टर दंपत्ति के घर में धावा बोल देता है। दगड़ियों खबर उधम सिंह नगर के किच्छा से है जहां कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि लोगों के बीच भय का माहौल भी पैदा कर दिया है। किच्छा के आवास विकास कॉलोनी में स्थित एक होम्योपैथी क्लिनिक में बुधवार को एक ठग खुद को CBI अधिकारी बताकर घुस जाता है और क्लिनिक संचालक डॉक्टर गौरांग मोहपात्रा और उनकी पत्नी को दो घंटे तक बंधक बनाए रखाता है।

जी हां दोस्तो इससे पहले वाली खबर में बताया था कि डिजिटली एरेस्ट कर  बिहार के बाप-बेटे ने एक करोड़ से ज्यादा ठग लिए, हालांकि यहां गिरफ्तारी हो चुकी है दोनों की लेकिन जिम मामले को मै आपको बता रहा हूं यहां पुलिस के आथ अभी खाली हैं, और पुलिस प्रशासन के लिए कई सवाल भी हैं। खैर पहले खबर पूरी करता हूं, दोपहर करीब 2 बजे का वक्त रहा होगा। सूट-बूट पहने एक व्यक्ति डॉक्टर के क्लिनिक में पहुंचता है, और वो खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताता है। डॉक्टर के अनुसार, जब तक वे कुछ समझ पाते, वह ठग उनका मोबाइल और उनकी पत्नी का मोबाइल जब्त कर चुका था। इसके बाद उसने सीधे सवाल दागा – “घर और दुकान में कितनी नकदी है? जब डॉक्टर ने कहा कि उनके पास कोई नकदी नहीं है, तो ठग आगबबूला हो जाता है। उसने डॉक्टर और उनकी पत्नी को गोली मारने की धमकी दी और पूरे घर व क्लिनिक की तलाशी लेना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक वह वहां मौजूद रहा, हर कमरे की तलाशी ली, हर संदूक और दराज खंगाला, और ये सब दो घंटे तक होता रहा चलता रहा दोस्तो। मगर जब उसे नकद या कीमती सामान हाथ नहीं लगा, वो डॉक्टर और उनकी पत्नी को गोली मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान उस व्यक्ति ने तलाशी लेना शुरू कर दी, जब मौके से कुछ बरामद नहीं हुआ, तो पैसे का इंतजाम रखने की बात कहकर गोली मारने की धमकी देकर चला गया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक डॉक्टर और उसकी पत्नी को हाउस अरेस्ट करके रखा। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।