लड़की लिफ्ट मांगे तो सावधान! प्रेमजाल में फंसाकर बनाते थे वीडियो.. पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार में लड़की पहले लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थी और फिर उसका साथी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते मोटी रकम वसूलते थे। दोनों आरोपी बिजनौर निवासी हैं।

Share

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में पुलिस ने शातिर ब्लैकमेलर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने युवती समेत गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों वाहन चालकों को ब्लैकमेल कर वसूली करते थे। Police Busted Blackmail Gang दरअसल युवती लिफ्ट मांगने के बहाने वाहन चालक से नजदीकियां बढ़ाती थी और फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवक उनकी अश्लील वीडियो बना लेता था। वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते मोटी रकम वसूलते थे। दोनों आरोपी बिजनौर निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम नवजोत सिंह और युवती का निधि शर्मा है। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। कोटद्वार के कोतवाल रमेश तनवार ने इस बारे में बताया कि शहर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक युवती और उसके पुरुष दोस्त ने उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूल की है।

पुलिस ने फौरन मामला दर्ज किया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस को आरोपियों के पास पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी। रास्ते में वह उनसे दोस्ती कर लेती और उनका फोन नंबर ले लेती थी. वह चालक से फोन पर बातें करती और फिर जल्द ही उसे मिलने के लिए किसी होटल या अन्य जगह पर बुलाती थी। थोड़ी देर में वहां नवजोत पहुंच जाता था और फिर वह उनकी अश्लील फोटो-वीडियो बना लेता था। दोनों चालक को फोटो-वीडियो दिखाकर रेप के मामले में फंसाने की धमकी देते और मुंह बंद रखने के ऐवज में पैसे वसूलते थे. पुलिस ने बताया कि नवजोत और निधि अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. उन्हें जेल भेज दिया गया है।