Gopeshwar में स्कूल जा रहीं छात्राओं पर भालू का हमला | Uttarakhand News| Bear Attack

Spread the love

चमोली जिले के गोपेश्वर में मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के समीप स्कूल जा रही छात्राओं पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। Gopeshwar Bear Attack घटना में छात्रा राधिका रावत बाल-बाल बच गईं, जबकि एक अन्य छात्रा भालू से बचने के प्रयास में भागते समय गिरकर घायल हो गई और बेहोश हो गई। घटना के बाद दोनों छात्राओं को तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार दोनों छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से क्षेत्र में भालू की सक्रियता को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। अभिभावकों ने स्कूल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वन विभाग द्वारा नियमित गश्त बढ़ाने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवरों की आवाजाही से छात्र-छात्राओं की जान खतरे में पड़ रही है, जिस पर प्रशासन को शीघ्र ठोस कदम उठाने चाहिए।