ऋषिकेश: राजाजी पार्क क्षेत्र कि लक्ष्मण झूला बीट में चंदन के पेड़ काटने के मामले में वन्य जीव प्रतिपालक चीला प्रशांत हिन्दवाण जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर मार्क निदेशक डा. संकेत बडोला ने बीट अधिकारी वन आरक्षी जगदीश सिंह को लापरवाही का दोषी पाते हुए निलंबित किया है। दीपावली के वक्त लक्ष्मण झूला की क्षेत्र के जंगल से तस्करों ने नौ चंदन के पेड़ काट दिए थे। इसकी जांच पार्क निदेशक की ओर से वन्यजीव प्रतिपालक चीला को सौंपी गई थी। इस मामले में अभी आरोपित विभाग की गिरफ्त से बाहर है।
बता दे, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र अंतर्गत गौहरी रेंज में बाघ खाला के पास चंदन के तकरीबन दर्जन भर पेड़ों पर तस्करों द्वारा आरी चलाने का मामला सामने आया था. यहां कई पेड़ों को काटकर ले जाया भी गया। सबूत के तौर पर कई कटे हुए पेड़ मौके पर मिले। मगर, पार्क प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला मीडिया के सामने आया तो पार्क प्रशासन के हाथ पैर फूले।