Uttarakhand Poltics: उत्तराखंड में धामी सरकार इन दिनों अपने ही लोगों की वजह से बैकफुट पर नजर आ रही है। भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी तेज होने के चलते ये सब हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कमीशन वाले बयान के बाद अब एक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम अधर में है। उन्होंने स्मार्ट सिटी निर्माण कामों की प्रगति को निराशाजनक बताया है।
अब इसके बाद त्रिवेंद्र रावत के स्मार्ट सिटी को लेकर बयान के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बीच बचाव के लिए बोलना ही पड़ा। उन्होंने कहा कि नेता बयान देने से बचें। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दोनों नेताओं को नसीहत दी है कि इस तरह के बयान देने से बचें। गणेश के अनुसार इस तरह के बयानों से सरकार को नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि ये मेरा विषय तो नहीं है, पार्टी आलाकमान सब देख रहा है। इसपर निर्णय उन्हें ही लेना है।