इन दिनों उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अपने उफान पर है। देश-दुनिया से श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। Uttarakhand Weather Update 17 June अलग-अलग जगहों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह 17 से लेकर 22 जून तक राज्यभर में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर रहने का अनुमान है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने के लिए मिल सकती है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जनपदों के अधिकांश स्थानों के साथ ही राज्य के शेष जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। जबकि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का अंदेशा जताया गया है। अगले कुछ दिन तापमान सामान्य व सामान्य से नीचे बना रह सकता है। चारधाम व यात्रा मार्गों पर भी आंशिक बादलों के बीच बौछारों के दौर हो सकते हैं।