हरिद्वार: सोमवती अमावस्या के स्नान से पहले पुलिस-प्रशासन के यातायात व्यवस्था फैल, लोगों का जाम से बुरा हाल

Share

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या में भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुगम यातायात के लिए हरिद्वार पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात की व्यवस्था बदल गई थी लेकिन 30 मई सोमवती अमावस्या के स्नान से पहले ही व्यवस्था ने दम तोड दिया। बीते शनिवार शाम हरिद्वार में कई जगह लंबे समय तक जाम लगा रहा। जिसके चलते पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी खासा परेशानी उठानी पड़ी। जाम के कारण रेंग-रेंग कर चल रहे ट्रैफिक को 1 किमी का सफर तय करने में एक-एक घंटा लग गया। निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी लग गई। इन वाहनों के बीच दो एंबुलेंस में मरीज भी फंसे नजर आए।

आपको बता दें चार धाम यात्रा अपनी चरम सीमा पर है। ऐसे में वीक एंड के चलते शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण बीते शनिवार को यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली की हजारों गाडियां धर्मनगरी पहुंच गई। इस कारण शाम को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग को जाने वाला रास्ते पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पार्किंग फुल होने से लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों को सड़क पर ही पार्क करके जाने लगे। ऐसे में पर्यटको को जाम की समस्या से जूझना पडा।

ऐसे में अब हरिद्वार पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठता है 30 मई को सोमवती अमावस्या के स्नान को जब लाखो की तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे। लेकिन अगर प्रशासन की यही व्यवस्था रही तो तय है कि लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। आपको बता दें राज्य में प्रवेश करने के लिए हरिद्वार प्रमुख स्थान है। एसडीएम हरिद्वार ने शनिवार शाम ही दावा किया था कि अब शांतिकुंज के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर के आसपास जाम नहीं लगेगा। लेकिन चंद घंटों में एसडीएम के दावे पर पानी फिरता नजर आया।