उत्तराखंड अपनी समृद्ध सैन्य परंपरा के लिए जाना जाता है। पहाड़ के होनहार लाल इस परंपरा को बखूबी निभा रहे हैं। इन्हीं युवाओं में से एक हैं हिमांशु पांडे, जिन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर पहली रैंक पाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। सीडीएस परीक्षा के टॉपर हिमांशु पांडे की कामयाबी ने पूरे उत्तराखंड को गौरवांवित महसूस कराया है। हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है। हल्द्वानी के रहने वाले हिमांशु पांडे बचपन से भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से पढ़ाई की है। आपको बता दें की संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीडीएस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर शाम जारी किया।
देश में पहला स्थान पाने वाले हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई। 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट अल्मोड़ा से बीटेक की शिक्षा प्राप्त की। हिमांशु के पिता कमल पांडे कांट्रेक्टर के साथ सुपरविजन का काम करते हैं। मां दुर्गा पांडे गृहिणी हैं। हिमांशु की बड़ी बहन भावना एसबीआइ में प्रोविजनल आफिसर पद पर अहमदाबाद में कार्यरत हैं। छोटा भाई योगेश बीकाम की पढाई कर रहा है। हिमांशु एनडीए व सीडीएस के लिए पिछले चार साल से इलाहाबाद व बेंगलुरू जाकर साक्षात्कार व मेडिकल देते रहे। कोरोना काल की बंदिशों में घर से निकलकर एक के बाद एक साक्षात्कार दिए। बेटे के सीडीएस टॉप करने की खुशी माता-पिता के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। उन्होंने बेटे के उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि हिमांशु ने उन्हें गर्व करने का मौका दिया है।