हरिद्वार के भागीरथ बिंदु तटबंध पर स्थानीय लोगों की सैर पर रोक लग गई है। यहां दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के चलते लोग सुबह और शाम टहलने नहीं जा पा रहे हैं। Bhagirath Bindu Pareshani उत्तरी हरिद्वार का एकमात्र वॉकिंग ट्रैक वाहनों और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी के कारण बाधित हो रहा है। स्थानीय लोग इस ट्रैक पर दोनों और गेट लगाने और यहां नशा करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि महिलाओं और बच्चों के लिए इस ट्रैक पर जाना दूभर हो गया है। यूपी सिंचाई विभाग और हरिद्वार प्रशासन को इस ट्रैक का सौंदर्यकरण कर व्यवस्था को सुधारना चाहिए।