Joshimath Worker Injured: जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण खतरे की जद में आने से तोड़े जा रहे दो होटलों की तीन-तीन मंजिल तक ध्वस्त की जा चुकी हैं। सोमवार को यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की दौरान हादसा हो गया है। होटल माउंट व्यू और मलारी इन को तोड़े जाने के बीच एक मजदूर नीचे गिर गया। उसे SDRF और NDRF की टीम ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, होटलों को गिराने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। सोमवार को इसी कार्य के दौरान ये हादसा हो गया। ध्वस्तीकरण के काम में लगा एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया। हालांकि, राहत-बचाव कार्य में लगी टीमों ने मजदूर को तत्काल रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है।