उत्तराखंड में राज्य सरकार ऑपरेशन कालनेमि चला रही है। इसके अंतर्गत अभी तक 200 फर्जी बाबा गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें उधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 66 फर्जी बाबा गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि हरिद्वार में 45 और देहरादून में 23 बाबा को जेल भेजा गया है। Operation Kalanemi In Uttarakhand जो बाबाओं के भेष में लोगों से पैसे ठगने का काम करते थे। 11 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 200 पाखंडियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस की ओर से साधु-संतों के वेश में महिला व युवाओं को भ्रमित कर ठगी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने सभी पर शांति भंग करने और पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। बता दें कि देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। ये वही लोग हैं, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को खासकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित करते हैं। फिर उनकी व्यक्तिगत या घरेलू समस्याओं का निदान का प्रलोभन देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।