अंकिता भंडारी हत्या मामले में बड़ी कार्यवाही, पटवारी वैभव प्रताप सस्पेंड, DM ने दिए जांच के आदेश

Share

देहरादून: अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद 20 से 23 सितंबर तक छुट्टी पर जाने वाले राजस्‍व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी पौड़ी ने मंगलवार 27 सितंबर को निलंबन का आदेश जारी किया। मामले की जांच अब एसडीएम लैंसडौन को सौंपी गई है। बता दें कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में यमकेश्वर तहसील के उदयपुर पल्ला 2 का पटवारी वैभव प्रताप घटना के बाद से ही अवकाश पर चल रहा था। पटवारी की भूमिका पर सभी को संदेह हो रहा था।

जबकि, वैभव प्रताप के अवकाश पर जाने के बाद पास के क्षेत्र से कांडाखाल चौकी के पटवारी विवेक कुमार को 20 सितंबर को चार्ज दिया गया था। डीएम जोगदंडे ने पटवारी विवेक को तत्काल निलंबित कर दिया था। वहीं, इस कांडाखाल चौकी के पटवारी वैभव प्रताप की भूमिका भी संदेह के घेरे में थी। जो कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा था। इतना ही नहीं अंकिता के परिजन और विपक्षी दल भी पटवारी के अचानक अवकाश पर जाने की बात पर उसे घेर रहे थे। जिस पर डीएम ने अब उदयपुर पल्ला 2 के पटवारी वैभव प्रताप को भी निलंबित कर दिया है।