Video: Big and sad news from Haridwar at this time

Share

हरिद्वार जिले के बहादराबाद हाईवे पर आज सुबह एक भयानक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। Road Accident in Haridwar जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पति दीपक और पत्नी कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया, जबकि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक दंपत्ति मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सादपुर रोहाना कला गांव के रहने वाले थे और फिलहाल ज्वालापुर में अपने निजी मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों रुड़की किसी काम से जा रहे थे। बहादराबाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस अब फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।