Big breaking :-हिमालयन इंस्टिट्यूट, जॉलीग्रांट ने मेडिकल के 2017 बैच के छात्र छात्राओं को दे दिया परीक्षा से पहले ये बड़ा झटका

Spread the love

हिमालयन इंस्टिट्यूट, जॉलीग्रांट वालों ने दो हजार सत्रह बैच के मेडिकल छात्र छात्राओं के ऊपर चुनाव से पहले ही एक नोटिस डालकर उन्हें परेशानी में खड़ा कर दिया है जी हाँ में मेडिकल कर रहे छात्र- छात्राओं से 2017 में एफिडेविट लिया गया था कि जब तक हाईकोर्ट का फैसला नही आता… वे तय फीस देते रहें पर अचानक आज प्रबंधन ने नोटिस चस्पा करते हुए यह कह दिया कि तुरंत 25 लाख की बैंक गारंटी जमा कराओ जिससे छात्र- छात्राओं में भय का माहौल है…

हिमालयन इंस्टीट्यूट जौलीग्रांट प्रबंधन ने अपने नोटिस में यह लिखा है