प्रदेश में पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए नई एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से जल्द ही ट्रेकिंग के लिए इसे लागू किया जाएगा, जिसमें ट्रैकरों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
पर्वतारोहण के लिए नई गाइडलाइन को लागू किया जाएगा
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के लिए पर्यटन विभाग की ओर से नई एसओपी तैयार की जा रही है। इसमें ट्रैकरों के लिए संबंधित जानकारी विस्तार से दी जाएगी। जल्द ही प्रदेश में होने वाली ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के लिए नई गाइडलाइन को लागू किया जाएगा, जिसमें ट्रैकरों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे।
आपको बता दें कोई स्पष्ट गाइडलाइन ना होने के चलते बड़ी संख्या में पर्वतारोहण के लिए दल जा तो रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी ट्रैकिंग के दौरान हो रही है ऐसे में सरकार को अब गाइडलाइन लागू करने को लेकर गंभीर होना पड़ा है