मंत्री हरक का पूर्व सीएम हरीश पर एक और वार , कहा माफी हरीश रावत को डेनिस नामक जहरीली शराब पिलाने के लिये जनता से मांगनी होगी

Share

उत्तराखंड राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के भाजपा छोडकर कांग्रेस जाने के बाद बयानों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। हरीश रावत के दिये गये बयान जिसमें कहा गया कि पार्टी छोडकर जाने वाले सभी नेता सार्वजनिक रूप से माफी मांगे तभी पार्टी में वापसी संभव है। इस बयान पर राज्य सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री व हनकदार नेता हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के खिलाफ बडा हमला बोलते हुये बडा आरोप भी लगाया है।

मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि क्या यशपाल जी ने कहीं सार्वजनिक माफी मांगी हमने तो नही देखा। माफी हरीश रावत को डेनिस नामक जहरीली शराब पिलाने के लिये जनता से मांगनी होगी। आपको बताते चलें कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री काल में इस शराब के मुद्दे ने सरकार की खासी बदनामी भी कराई थी