Big breaking:-दिल्ली में STF की रेड , साइबर धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Share

देहरादून उत्तराखंड एसटीएफ की दिल्ली में रेड
देहरादून निवासी व्यक्ति से पालिसी के नाम पर उनतीस लाख की साइबर धोखाधड़ी में *साइबर पुलिस की दिल्ली के भागिरथीपुरम में देर रात्रि रेड* साइबर मास्टरमाइंड मनोज कुमार व गैंग का अन्य सदस्य विजेंद्र कुमार गिरफ्तार

अभियुक्तों से ग्यारह(11) मोबाइल फ़ोन घटना में प्रयुक्त, 3 एटीएम कार्ड्स व पहली बार अभियुक्तों से POS(पॉइंट ऑफ सेल)मशीन, साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद* लाखो रुपये के ट्रांसक्शन का चला पता,साइबर अपराधियो के फेक *बैंक खातों में किये गए लाखो रुपये भी फ्रीज