देहरादून के मालसी रोड पर आज सुबह एक भारी भरकम पेड़ सड़क पर गिर गया। इस दौरान यहां से एक युवक गुजर रहा था वो बाल बचा। बताया गया कि अचनाक ही ये पेड़ सड़क पर गिरा।
वहीं क्षेत्रीय निवासियों ने वन विभाग से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े विशाल पेड़ों की lopping की जाए।
आपको बता दें कि करीब दस साल पहले एक मैराथन के दौरान राजपुर रोड nivh के पास एक पेड़ अचानक एक छात्र पर गिर गया था, इस हादसे में उक्त बच्चे की मौत हो गयी थी लेकिन ऐसे हादसों से भी विभाग सबक नहीं लेता।