देहरादून मसूरी में देर रात को पिक्चर पैलेस के मुख्य चौराहे पर कुछ युवको में पहले हंगामा फिर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। प्रतिबंधित समय में कुछ युवक गाड़ी में सवार होकर पिक्चर पैलेस चौक पर पहुचे और मालरोड बैरियर पर किसी बात को लेकर स्थानीय लोगो और युवकों के बीच जबरदस्त झगडा हो गया
शे में त युवकों में एक युवक द्वारा मर्डर करने की बात की गई जिसमें स्थानीय लोग भड़क गए और युवकों की जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में यह सभी युवक किसी होटल में भी झगड़ा करते हुए माल रोड की ओर आ रहे थे कि होटल के कर्मचारी इनका पीछा करते हुए मुख्य चौक पर पहुंचे गए जहां पर मालरोड बैरियर पर इन युवकों को रोका गया परंतु नशे और अपने रसूक में मस्त इन रईस दारो द्वारा कानून को ढेगा दिखते हुए मुख्य चौक पर जमकर उत्पात मचाया।
वही लोगों को भीड को देखते हुए सभी युवको कार से मौका पाकर भाग खड़े हुए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर किया वह पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस की मानें तो युवकों द्वारा किसी होटल में भी झगडा कर जमकर हंगामा किया गया था। उन्होने बताया कि पूरी घटना को लेकर पुलिस को कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।