13 तारीख को चौकी झाझरा थाना प्रेमनगर पर वादी सतपाल (काल्पनिक नाम) निवासी निंम्बस एकेडमी के पास बंसीवाला झाझरा द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिक पुत्री सोनिया (काल्पनिक नाम) उम्र 15 वर्ष के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंगली देहरादून के प्रधानाचार्य द्वारा छेड़खानी करते हुए गलत तरीके से छूने संबंधित तहरीर दाखिल की।
दाखिला तहरीर के आधार पर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 240/ 21 धारा 354 भादवी व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया ,जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक स्वाति चमोली द्वारा संपादित की जा रही है।