यही धू धू कर जल गए 4 मकान सबकुछ हो गया स्वाहा

Spread the love

उत्तरकाशी के पुरोला में मोरी ब्लाक के सिरगा गांव में मंगलवार को पूर्ति तोक में आग लगने से करीब चार मकान जल गए। इस अग्निकांड में घरों का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीण ही आग बुझाने का काम करते रहे लेकिन बहुत सफलता नही मिली

सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।जानकारी के अनुसार, पानी की व्यवस्था गांव से आधा किमी दूर होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। सांकरी सौड़ निवासी चैन सिंह रावत ने बताया कि उनके गांव से भी  60-70 लोग आग बुझाने पूर्ति गांव पहुंच गए है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।