Big breaking:-सीएम धामी गढ़वाल के आपदा प्रभावित जिलों का जायजा लेने के लिए रवाना , पौड़ी और चमोली जिलो का जानेंगे हालचाल

Share

आपको बता दें कुमाऊं के साथ-साथ गढ़वाल के भी जिलों में भी आपदा के भयंकर हालात देखने को मिले हालांकि गढ़वाल जिले में मौत ना होने से लोगों को यहां की भयावहता कम लग रही है लेकिन ऐसा नहीं है उत्तराखंड के पौड़ी चमोली जिलों में भयंकर आपदा के हालात हैं कई कई दिनों से लोग इन जिलों में फंसे हुए हैं वही सरकार ने भी कुमाऊ के बाद अब गढ़वाल पर ध्यान देने की कोशिशें शुरू की हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार मंत्रियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वो अपने प्रभारी जिले में जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करें और आम जनता को राहत दिलाने की पूरी कोशिश करें वही मख्यमंत्री के अनुसार आपदा इतनी भीषण थी कि उससे उबरने में थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन जल्द ही हम उसके ऊबर जाएंगे वही सीएम के अनुसार अभी भी कई जगह पर राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं