उत्तराखंड के लोगों को महंगाई का झटका लगा है। आज यानी एक अप्रैल से लागू हुए नियमों में कई चीजों की दरों में बदलाव किया गया है। प्रदेश में बिजली, पानी और दवा महंगी हो गई है। जिसका असर लोगों पर पड़ना लाजिमी है। जहां एक ओर सरकार ने शराब को सस्ता किया है तो वहीं दूसरी ओर आज से 15 साल पुराने वाहन कबाड़ हो जाएंगे। आपको बता दें की आज से शराब के दाम प्रति बोतल 100 से 300 रुपये तक कम होंगे। आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक इस संबंध में डीएम को निर्देश दिए हैं। वहीं चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में पांच साल के बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने समय से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट का प्रावधान भी किया है।
आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें बढ़ाई हैं। वहीं, फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी तरफ दून में कूड़ा उठान के लिए यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ेगा। 50 की जगह अब 70 रुपये देना होगा। सोसायटी को 40 फ्लैट तक दो हजार, 41 से 100 से पांच हजार, 100 से अधिक फ्लैट होने पर दस हजार प्रतिमाह देना होगा। छात्रावास वाले स्कूल-कॉलेजों को दो हजार चुकाना होगा। बाजारों में दवाओं के दाम बढ़ जाएंगे। ऐसे में मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इनमें पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, दिल की समस्याओं की दवाएं भी शामिल होंगे। आपको बता दें की एक अप्रैल से सोने की ब्रिक्री से संबंधित नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर विश्नोई ने बताया कि अब चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री पर रोक लग जाएगी।