पटवारी पेपर लीक के बाद UKPSC ने जल्दबाजी में एग्जाम कराने की जिद छोड़ी, इन प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ी

Spread the love

पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सवालों के कटघरे में खड़ा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग बेरोजगार युवाओं के भारी दबाव के आगे कदम पीछे खींचने को मजबूर हुआ है। आयोग ने दो परीक्षाओं की तय तारीखें निरस्त कर नई परीक्षा तारीखें घोषित कर दी हैं। प्रदेश भर में युवाओं के विरोध प्रदर्शन का नतीजा है कि मंगलवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने आयोग की विशेष बैठक बुलाई। इस आपात बैठक में सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया। युवाओं की मांग और बढ़ते दबाव के चलते इस बैठक में परीक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत एवं गहन विचार-विमर्श किया गया।

आयोग की विशेष बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों से अवगत कराते हुए डॉ० कुमार ने कहा है कि लेखपाल / राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा- 2022, वन आरक्षी परीक्षा- 2022 एवं पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा – 2021 की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा। इसी कारण 22 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाने वाली वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को अब 09 अप्रैल, 2023 एवं दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2023 के दौरान होने वाली पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा – 2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा।