देहरादूनः उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। कल लखनऊ में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई बीजेपी नेताओं ने फिल्म देखा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि ऐसी फिल्मों को देखकर हमें हमारे इतिहास के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है। सीएम धामी ने सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फिल्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि ‘सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनी फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में ये फिल्म टैक्स फ्री रहेगी’।
आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बनकर आ रहे हैं। शुक्रवार, 3 जून को फिल्म रिलीज होने वाली है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं।