सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग के ब्रेकथ्रू को लेकर आई बड़ी खबर, सीएम धामी और नितिन गडकरी करेंगे शिरकत

Share

उत्तरकाशी जिले के निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आगामी 16 अप्रैल को आरपार हो जाएगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था और एनएचआईडीसीएल की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। Uttarkashi Silkyara Tunnel वहीं सुरंग के आर-पार होने पर वहां पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी भी की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्रीय राज्य सड़क एवं परिवहन मंत्री भी शिरकत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम सड़क परियोजना के तहत साल 2018-19 में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से पोलगांव करीब 853.79 करोड़ की लागत से करीब चार किमी लंबी सुरंग का निर्माण शुरू किया गया था।

निर्माणधीन सिलक्यारा टनल में नवंबर 2023 में अचानक मलबा आने से 41 मजदूर फंस गए थे. उन्हें 17 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया था। इसके बाद वहां पसरा करीब 60 मीटर मलबे को हटाना एनएचआईडीसीएल की कार्यदायी संस्था के लिए मुसीबत बना हुआ था। इस मलबे के कारण सुरंग निर्माण के कार्य प्रभावित हो रहे थे। बताया जा रहा है कि सुरंग को आर पार करने के लिए अब कुछ ही मीटर की खुदाई बची हुई है। वहीं इसके बाद करीब एक वर्ष इसको आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और उसके बाद इस पर आवाजाही के लिए सुचारू किया जाएगा।