देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। लेकिन सहकारिता विभाग में पिछले 5 महीनों से अब तक जांच भी पूरी नहीं हो पाई है। जिसको ले कर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हल्ला बोल किया है। उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक के अंतर्गत हुई नियुक्ति मामले पर विभागीय मंत्री धन सिंह रावत सवालों के घेरे में हैं। दरअसल 5 महीने पहले चतुर्थ श्रेणी नियुक्ति मामले में जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन आज तक किसी भी जिले की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है।
खास बात यह है कि अब सहकारिता के तहत को-ऑपरेटिव बैंकों में हुई भर्ती की जांच पर लीपापोती के आरोप लगे हैं। आपको बता दें कि अप्रैल महीने में को-ऑपरेटिव बैंकों में भर्ती प्रक्रिया रोक कर इसकी जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। सरकार में हुई नियुक्ति में इसी सरकार ने जांच के आदेश दिए तो माना गया कि शायद नियुक्ति को लेकर सरकार की मंशा साफ है। आशंका यह थी कि जिला को-ऑपरेटिव बैंकों में सफेदपोश और अधिकारियों द्वारा भाई भतीजावाद अपनाया गया है। साथ ही देहरादून, पिथौरागढ़ सहित नैनीताल जिले में नियुक्तियों में भारी अनियमितताएं भी हुई है।
वही सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत अपने बयान को लेकर खुद कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं और नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप को झेल रहे हैं। विपक्ष के इन आरोपों के बीच यह मामला फिर एक बार इसलिए उठाया जा रहा है। क्योंकि इस बार धन सिंह रावत ने तमाम नियुक्तियों के मामले में मीडिया द्वारा गलत तरीके से बातें पेश करने की बात कही है। उन्होंने खुद ही इस मामले में जांच के आदेश दिए और अब वह खुद ही यह बात कह रहे हैं कि अब तक इस पर किसी भी अभ्यर्थी ने कोई शिकायत नहीं की है और यह कोई घोटाला नहीं है।
मामले में कांग्रेस ने तो अब सीधे तौर पर धन सिंह रावत पर ही हमला बोल दिया है। कांग्रेस के नेताओं की मानें तो धन सिंह रावत नियुक्ति घोटाले में सीधे-सीधे आरोपी हैं और अब जिस तरह से उनके लिए यह घोटाला गले की फांस बन चुका है, उसके बाद भी नियुक्ति में हुई जांच की फाइल को दबाने का काम कर रहे हैं। बता दे, दिसंबर 2020 में 423 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की गई थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही इस में गड़बड़ियों के कई मामले सामने आने लगे। बड़ी बात यह है कि जांच के आदेश विभागीय मंत्री की तरफ से दिए गए, लेकिन इसके बावजूद विभागीय मंत्री ही खुद इस नियुक्ति को लेकर आरोपों में घिरते हुए दिखाई दिए।