CBI जांच का मामला: पूर्व CM त्रिवेंद्र को SC से बड़ी राहत, उमेश के खिलाफ SLP सुनवाई रहेगी जारी

Share

देहरादून: देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बड़ी राहत दे दी है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा दो साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीबीआई जांच करने को लेकर दिए आदेश को रद्द कर दिया है। जबकि अब सुप्रीम कोर्ट में खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ राज्य सरकार की एसएलपी पर सुनवाई जारी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने पर पूर्व सीएम TSR ने देश की शीर्ष अदालत के फैसले को अपने खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों के मुंह पर करारा तमाचा बताया है। जाहिर है TSR का इशारा खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की तरफ है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला पक्ष में आने के बाद अब TSR ने कहा है कि उनको ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने पर वे कानूनी रायशुमारी लेंगे। शीर्ष अदालत के फैसले से खुश नजर आए TSR ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें न्याय मिला है जिसके लिए वे कोर्ट के आभारी हैं।

वही विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पहले भी आपका पतन अहंकार के कारण हुआ त्रिवेंद्र जी। आज एक छोटा सा आदेश पारित होते ही आप बौखला गये और माननीय उच्च न्यायालय के जज पर ही व्यंग और घटिया टिप्पणी कर बैठे। आपको न्यायालय ने सिर्फ़ इतनी राहत दी कि आपको सुने बिना हाईकोर्ट ने आपके ख़िलाफ़ CBI जाँच के आदेश दे दिए थे , ये नहीं कहा कि आप पाक-साफ़ है और दूध के धुले है। कोर्ट के फ़ैसले को तोड़-मरोड़ कर मत पेश कीजिए भारी पड़ेगा।