हरिद्वार में नकली पनीर का बड़ा खुलासा, त्योहारों से पहले मचा हड़कंप

Spread the love

हिंदू त्योहारों से ठीक पहले हरिद्वार के रूड़की में बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग, तहसील प्रशासन और पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने खंजरपुर में नदीम के गोदाम पर छापा मारकर पनीर जिहाद का खुलासा किया है। Fake Panner in Haridwar गोदाम से ढाई क्विंटल नकली पनीर, दस कट्टे मिल्क पाउडर और 75 बोतलें ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद की गईं। यह वही इंजेक्शन है जो पशुओं को दिया जाता है और इसी का इस्तेमाल पनीर तैयार करने में किया जा रहा था। यह वही पनीर है जिसे हिंदू नवरात्र जैसे पावन पर्वों पर प्रसाद समझकर ग्रहण करते हैं। सवाल यह है कि जब त्योहारों पर पवित्रता के नाम पर लोग शुद्ध भोजन का चयन करते हैं तो नकली और जहर भरे पनीर का यह गंदा खेल कब तक चलता रहेगा और इस जिहादी मानसिकता पर प्रशासन कब नकेल कसेगा।