उत्तरकाशी : क्रिप्टो कैरेन्सी एवं फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों से निवेश एवं जमीन दिलाने के नाम पर और मुनाफा कमाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधडी करने वाले 02 जालसाजों को उत्तरकाशी और बड़कोट पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके कई साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
बता दें कि आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने नगद इनाम देने की घोषणा की।पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फर्जी कंपनी Holiday Hutzz में पैसे निवेश करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधडी कर चुके हैं जिनको उत्तरकाशी और बड़कोट पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अगस्त 2021 को वादी सन्दीप नौटियाल पुत्र पुरुषोत्तम दत्त नौटियाल निवासी भैरव चौक सुनारखोला बाडाहाट रेन्ज उत्तरकाशी ने Holiday Hutzz कम्पनी के मुख्य मालिक शाशा शुभम गुप्ता, मधु कोहली, सन्दीप पाण्डेय, तरुण छाबरा द्वारा कूटरचित अनुबंध से धोखाधडी कर उनके साथ कुल 27,50000 रुपये की ठगी करने के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर उत्तरकाशी कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
साथ ही 9 सितंबर को थाना बड़कोट पर वादी विजय सिंह पुत्र धाम सिंह राणा निवासी ग्राम पाली पो0 कुथनौर तहसील एंव थाना बड़कोट के द्वारा उपरोक्त आरोपियों द्वारा अपने एंव उनके सहयोगी को कम्पनी मे पैसे निवेश करने के एवज में कुल इकतीस लाख पचास हजार रु0 (3150000 रु0) की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दाखिल की गया थी, जिस आधार पर थाना बड़कोट पर धारा 420 भादवि बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया।
एसपी मणिकांत मिश्रा ने टीम की गठित
मामलों की गम्भीरता को देखते हुये एसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों को धरपकड़ के लिए बड़कोट सीओ अनुज और एसओजी समेत पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। पुलिस टीम ने मोबाइल फोन सर्विलांस के आधार पर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मामले का सफल अनावरण कर मामलों से 2 आरोपियों शाशा शुभम गुप्ता और तरुण छाबड़ा को 18 सितंबर की शाम दिल्ली के नोवोटेल होटल एरोसिटी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।