उत्तराखंड STF की बड़ी सफलता, पीएम ऋण योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो काल सेंटर का पर्दाफाश

Share

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने प्रदेश के पहले देसी साइबर कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। अभी विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी अंतरराष्ट्रीय काल सेंटर का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है और बुधवार को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दून में दो फर्जी काल सेंटर और पकड़ लिए। इन काल सेंटर से प्रधानमंत्री ऋण योजना समेत अन्य लुभावनी योजनाओं के नाम पर उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की जा रही थी।

राजधानी देहरादून के थाना वसंत विहार इलाके में दो कॉल सेंटर पर एसटीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई की है आरोपी प्रधानमंत्री योजना के नाम पर लोन दिलाने मोबाइल टावर लगाने के साथ घर बैठे नौकरी का दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस ,सर्विस टैक्स ,सिक्योरिटी मनी के नाम पर लोगों से ठगी की जाती थी। तकरीबन 70 से 80 लाख रुपए की ठगी की बात सामने आई है। एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।

तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं, एक युवक और कुछ युवतियों के फरार होने की भी सूचना है। दोनों काल सेंटर पिछले कई माह से संचालित किए जा रहे थे। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शहर में प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर आधार कार्ड से ऋण दिलाने और ब्याज में 50 प्रतिशत तक छूट का झांसा देकर ठगी की जा रही है। इसके अलावा मोबाइल टावर लगवाने और विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भी धोखाधड़ी हो रही है।

इसका पता लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम की जांच में शिकायतों की पुष्टि होने के साथ पता चला कि शहर में दो ऐसे काल सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनके माध्यम से ठगी की जा रही है। बुधवार को दोनों स्थानों पर छापेमारी कर पांच लोग को गिरफ्तार कर लिया गया।